ममता ने किया सावधान, ओवैसी बोले बैंक्यू
ममता ने कूच बिहार में ओवैसी या उनकी पार्टी का नाम लिए बिना लोगों को सावधान करते हुए कहा था, मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है। आप लोग इन पर ध्यान मत दें। ओवैसी कहां चुप रहने वाले थे। एआईएमआईएम नेता ने पलटवार करते हुए ममता के शासन पर ही सवाल उठा दिए। पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन उससे पहले ही यहां सूबे के बड़े सूर्व केकिन वोटर वर्ग को लेकर सियासत जारी हो गई है।