भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच कल भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.
इस वनडे मैच में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केदार जाधव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. केदार जाधव बल्ले से तो फ्लॉप हैं ही साथ ही वह अब गेंदबाजी करते हुए भी नजर नहीं आते.